देवरिया शहर और सदर तहसील में मीट,बकरा , मुर्गी, मछली बेचने वाले विक्रेताओं का किया गया सघन निरीक्षण

देवरिया शहर और सदर तहसील में मीट,बकरा , मुर्गी, मछली बेचने वाले विक्रेताओं का किया गया सघन निरीक्षण
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
देवरिया, 05 सितंबर। शासन के निर्देशों के अनुरूप तथा जिलाधिकारी द्वारा दिए गए आदेशों के अनुपालन में देवरिया शहर और सदर तहसील में मीट,बकरा , मुर्गी, मछली बेचने वाले विक्रेताओं का सघन निरीक्षण किया गया तथा कुल पांच खाद्य विक्रेताओं को अस्वस्थकर परिस्थितियों में मांस संग्रहित करने एवं विक्रय करने की स्थिति में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधिक कार्यवाही संस्थित की गई।
विस्तृत विवरण में शहर के हनुमान मंदिर के उत्तरी छोर निकट परशुराम चौराहा सीसी रोड पर कुल पांच मीट मछली एवं मुर्गा विक्रेताओं का निरीक्षण करते हुए उनकी साफ-सफाई तथा ढक कर रखने एवं काले पर्दे और शीशे से आम जनमानस हेतु दृष्ट प्रतिबंधित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा कुल 3 विक्रेताओं का चालान किया गया।
इसी प्रकार शहर के दूसरी छोर स्थित रुद्रपुर मोड़ पर सड़क के किनारे मीट, मुर्गा एवं मछली बेचने वाले कुल 4 विक्रेताओं का निरीक्षण किया गया तथा दो विक्रेताओं का चालान किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही के अतिरिक्त आज प्राप्त शिकायत के क्रम मे स्वाद गृह रेस्टोरेंट का सघन निरीक्षण करते हुए वहां तैयार हो रहे लालमोहन का नमूना संग्रहित कर विश्लेषण हेतु भेजा गया तथा सफाई व्यवस्था हेतु सुधार सूचना के अनुशंसा की गई।
उपरोक्त अभियान में सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय रमेश चंद्र पांडे ,मुख्य सुरक्षा अधिकारी देवरिया शिवेंद्र गुप्ता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष मल्ल , सुरक्षा अधिकारी रंजन श्रीवास्तव एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ सुभेष कुमार तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी सम्मिलित थे।