गणेश पूजन/विसर्जन की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की गई गोष्ठी

गणेश पूजन/विसर्जन की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में की गई गोष्ठी*
रिपोर्ट सरस सिंह
गणेश पूजन/विसर्जन पर्व की तैयारियों के दृष्टिगत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण के साथ कलेक्ट्रेट स्थित सभागार कक्ष में गोष्ठी की गयी ।
गोष्ठी के दौरान गणेश पूजन/विसर्जन पर्व की संवेदनशीलता के दृष्टिगत समस्त अधिकारीगण व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत लगातार भ्रमणशील रहते हुए गणेश उत्सव समिति/आयोजकों व धर्मगुरुओं से वार्ता कर किसी भी नई परम्परा की शुरुआत न करने हेतु सुनिश्चित करा लिया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर रखी जाने वाली प्रतिमाओं की सुरक्षा, पुलिस बंदोबस्त की जानकारी आयोजकों को दे दिया जाए एवं शांतिपूर्ण संचालन के लिए आयोजकों के सहयोग से पूरा किया जाए। प्रतिमा विसर्जन के दौरान निर्धारित रूट पर यातायात/सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में व्यापक इंतजाम करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही आमजन से अपील की गई कि सभी लोग आपस में मिलजुल कर आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ पर्व मनाये। पुलिस व प्रशासन सदैव आपके साथ खड़ी है।