चोरों का खुलासा करने में पुलिस नाकाम बाइक चोरी का सिलसिला जारी

चोरों का खुलासा करने में पुलिस नाकाम बाइक चोरी का सिलसिला जारी
बहराइच उत्तर प्रदेश
रिपोर्ट श्याम बिहारी पोरवाल
बहराइच। जिला अस्पताल में आए दिन मोटरसाइकिल की चोरी का सिलसिला जारी रहता है जबकि 24 घंटे पुलिस की निगरानी रहती है। मामला बहराइच जिला हॉस्पिटल का है जहां पर कृष्णा कांत पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना हरदी ने दिनांक 20/08/2022 को दवा लेने जिला अस्पताल बहराइच जाने के लिए अमर सिंह पुत्र त्रिवेणी सिंह निवासी मंगलपुरवा (पचदेवरी) की मोटरसाइकिल हीरो आई स्मार्ट गाड़ी नंबर यूपी 40 Y 3440 लेकर बहराइच जिला अस्पताल पहुंचे गाड़ी खड़ी करके लाक कर दिए और दवा लेने अंदर चले गए कुछ ही क्षण बाद जब गाड़ी के पास पहुंचे तो मौके पर गाड़ी नहीं मिली तो इन्होंने इधर-उधर ढूंढा फिर भी गाड़ी का कहीं पता तक नहीं चला जबकि जिला हॉस्पिटल में पुलिस की 24 घंटे निगरानी रहती है सोचना यह है कि गाड़ी की लाक तोड़ी गई होगी जिसमें कुछ समय लगा होगा फिर भी पुलिस की निगाहें चोर पर नहीं पड़ी यह कोई पहली घटना नहीं है ऐसे हफ्तों में कई गाड़ियों को चोर हाथ साफ करके उठा ले जाते हैं और पुलिस अपनी ड्यूटी करती रहती है कृष्णा कांत ने गाड़ी चोरी की रिपोर्ट नगर कोतवाली बहराइच में दिनांक 28 /08 / 2022 को लिखित में प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर थाना प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कर पेपर हाथ में थमा दिया, लेकिन आज 1 सप्ताह हो गए हैं कोई पुलिस के कान में जूं तक नहीं रेंगी, गाड़ी अगर किसी नेता या फिर अधिकारी, कर्मचारी की होती तो पुलिस 24 घंटे के अंदर गाड़ी ढूंढ निकालती, भुक्तभोगी की शिकायतों के बाद भी चोर गिरोह को चिन्हित करने में नगर कोतवाली पुलिस नाकाम साबित हो रही है।