एसडीएम रुद्रपुर, तहसीलदार व रजिस्ट्रार/कानूनगो को ‘कारण बताओ नोटिस’ सेवानिवृत्त लेखपाल के पेंशन देयकों के प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुपालन में सात माह का विलंब होने पर डीएम ने जारी किया नोटिस

एसडीएम रुद्रपुर, तहसीलदार व रजिस्ट्रार/कानूनगो को ‘कारण बताओ नोटिस’
सेवानिवृत्त लेखपाल के पेंशन देयकों के प्रकरण में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुपालन में सात माह का विलंब होने पर डीएम ने जारी किया नोटिस
सभी अधिकारी न्यायालय के आदेश का ससमय अनुपालन करें सुनिश्चित
देवरिया, 29 जुलाई
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में विलंब होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है और एसडीएम रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय, तहसीलदार अभयराज व रजिस्ट्रार/कानूनगो संतोष वर्मा को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है। माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने योजित रिट याचिका संख्या 5908/2021 भूलन कुशवाहा बनाम उत्तर प्रदेश व दो अन्य में दिनांक 02/07/2021 के आदेश में सेवानिवृत्त लेखपाल भूलन कुशवाहा के पेंशन देयकों के संबन्ध में आदेश पारित किया था। मुख्य राजस्व अधिकारी देवरिया द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन कराने के लिए एसडीएम रुद्रपुर को निर्देशित भी किया गया था। इसके बावजूद 7 माह बाद भी एसडीएम रुद्रपुर द्वारा प्रकरण को लंबित रखा गया। जिलाधिकारी ने बताया कि पेंशन देयकों पर निर्णय एसडीएम स्तर से लिया जाना था, परंतु एसडीएम द्वारा निर्णय न लिए जाने पर याची भूलन कुशवाहा द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में कंटेम्प्ट वाद दाखिल किया गया है। माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद 7 माह तक प्रकरण को लंबित रखने में लापरवाही परिलक्षित होती है। इस संबंध में एसडीएम, तहसीलदार व रजिस्ट्रार/कानूनगो को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। स्पष्टीकरण संतोषजनक न होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेशों का ससमय अनुपालन किया जाए। उसमें किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाये।