संपूर्ण समाधान दिवस पर सदर तहसील में डीएम ने की जनसुवाई

संपूर्ण समाधान दिवस पर सदर तहसील में डीएम ने की जनसुवाई
62 प्रकरणों में 04 का हुआ निराकरण
जनसमस्याओं का हो गुणवत्तापूर्ण निस्तारण: डीएम
देवरिया, 16 जुलाई। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने देवरिया सदर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर जन्म समस्याओं की सुनवाई की। इस दौरान 62 प्रकरण आये जिनमें से 04 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। प्राप्त प्रकरणों में सर्वाधिक राजस्व विभाग के 29, पुलिस विभाग के 18 तथा शेष प्रकरण अन्य विभाग से संबंधित थे।
गंभीरपुर मालीबारी निवासी रामस्नेही प्रसाद ने दबंगों द्वारा जल निकासी का पाइप उखाड़ने की शिकायत रखी और कहा कि इस वजह से घर से जल निकासी बाधित हो गई है। डीएम ने कानूनगो और एसओ को मौके पर जाकर प्रकरण के निस्तारण का निर्देश दिया। परसिया अहीर निवासी बबलू गौड़ ने पट्टे की भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत की। जिसपर डीएम ने तहसीलदार तथा थानाध्यक्ष कोतवाली की अध्यक्षता में क्विक रिस्पांस टीम का गठन कर आज प्रकरण का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। रामपुर कारखाना के ग्राम खंडे छपेर निवासिनी देवंती देवी एवं दुर्गावती देवी ने छप्पर के मकान एवं भूमिधरी में बिना किसी अधिकार के दबंगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत की। डीएम ने नायब तहसीलदार तथा एसओ को मौके पर जाकर दूसरे पक्ष को भी सुनने तथा नियमानुसार कार्यवाही का निर्देश दिया।
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर प्रभारी सीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, एसडीएम सौरभ सिंह, सीओ श्रीयश त्रिपाठी, डीपीआरओ अविनाश कुमार, डीपीओ कृष्णकांत राय, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ, तहसीलदार आनन्द नायक, अधिशासी अभियंता जल निगम अखिलेश आनंद सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी खंड विकास अधिकारी एवं थानाध्यक्ष गण उपस्थित थे।
बॉक्स संख्या 1
संपूर्ण समाधान दिवस पर बना 8 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 14 यूडीआईडी जनरेट
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार आज संपूर्ण समाधान दिवस पर सदर तहसील में दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने के लिए विशेष कैम्प का आयोजन हुआ। कैम्प का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने किया। इस दौरान 14 यूनिक डिसेबिलिटी आइडेंटिटी कार्ड (यूडीआईडी) जनरेट हुए तथा 8 दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र मौके पर बना कर दिया गया। यूडीआईडी कार्ड पाने वाले अंगद तिवारी ने कहा कि वे इसके लिए पिछले कई दिनों से प्रयासरत थे। आज तहसील दिवस पर वो काम मिनटों में हो गया जो महीनों में नहीं हो पाया था। दिव्यांगजनों के लिए कार्य करने वाले सच्चिदानंद वर्मा ने इस पहल के लिए जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में प्रमाणपत्र बनवाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी, लेकिन अब जिलाधिकारी की इस नई पहल के बाद दिव्यांगजनों को अनावश्यक जिला मुख्यालय नहीं आना पड़ेगा, वे अपनी-अपनी तहसीलों में दिव्यांगता प्रमाणपत्र बनवा सकते हैं। विशेष कैम्प में 5 वर्षीय कृष्णा पांडेय, करन शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, संगीता देवी, दयाशंकर चौहान, गीता सिंह, जय प्रकाश सैनी तथा सेराज अंसारी का यूडीआईडी एवं प्रमाणपत्र बना।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए डीएम की अध्यक्षता वाले समस्त संपूर्ण समाधान दिवस में दिव्यांगजनों के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इस कैंप में यूडीआईडी के साथ मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाणपत्र भी मौके पर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने समस्त दिव्यांगजनों से इस कैम्प का लाभ उठाने का अनुरोध किया। इस दौरान प्रभारी सीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, डीपीओ/जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी कृष्णकांत राय, डॉ एसके सिंह, डॉ इनायत हुसैन, श्यामकरन गुप्ता सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
बॉक्स संख्या 2
तहसील परिसर में विशेष कोविड वैक्सीनेशन सत्र का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश के क्रम में संपूर्ण समाधान दिवस पर सदर तहसील में 18 वर्ष से अधिक आयु के अधिकारियों, कर्मचारियों व तहसील अधिवक्ताओं को प्रिकॉशन डोज देने के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने प्रिकॉशन वैक्सीन लगवाई।