जिलाधिकारी देवरिया की अनोखी पहल

अब तहसील दिवस में भी बनेगा दिव्यांग प्रमाणपत्र
जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए की नई पहल
*आगामी शनिवार को देवरिया सदर के तहसील दिवस से होगी शुरुआत
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने जनपद के दिव्यांगजनों की सुविधा के दृष्टिगत तहसील दिवस पर भी दिव्यांगता का प्रामाण पत्र बनाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गठित दिव्यांग बोर्ड जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले समस्त तहसील दिवसों में प्रात 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक उपस्थित रहेगा। बोर्ड के माध्यम से ऐसे समस्त दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण पत्र मौके पर ही निर्गत कर दिया जाएगा। इसके लिए दिव्यांगजनों को अपना आधार कार्ड तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से साथ लाना होगा।आगामी 16 जुलाई को देवरिया सदर तहसील में दिव्यांगजनों के लिए उक्त सुविधा उपलब्ध रहेगी।