सपनो को पुरा करने वाला बजट – राजेश

सपनो को पुरा करने वाला बजट – राजेश
चिल्लूपार से भाजपा विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा है योगी सरकार द्वारा पेश किया गया 2022-23 का बजट प्रदेश की 25 करोड़ जनता के सपने को पूरा करने वाला बजट है ।
त्रिपाठी ने कहा कि एक्सप्रेस-वे , गांवो को जोड़ने वाली सड़कों , पुलो ,अस्पतालों, मेडिकल कालेज, गरीबो को मकान के लिए बजट की व्यवस्था तो कई
कि उस ही है के साथ ही उद्योगो के जाल बिछाने , मैट्रो एवं एयर कनेक्टिविटी बढाने पर जोर दिया गया है । जहां गरीबो को मुफ्त राशन मिल रहा है । वहीं उज्ज्वला योजना के तहत 2 गैस सिलेंडर फ्री मिलने पर गरीब परिवारो को राहत मिलेगी इस बजट में किसानो मजदूरो विद्यार्थीयों ,पुलिस कर्मीयों की भी समस्या दूर करने का उपाय किया गया है । सनातन संस्कृती के उत्थान के साथ नये पर्यटन स्थलो के लिए व्यवस्था के लिए प्रावधान बदलते उत्तर प्रदेश का सूचक है । श्री त्रिपाठी ने लगभग सवा 6 लाख करोड़ के शानदार बजट के लिए मुख्यमंत्री योगी एव वित्त मंत्री को चिल्लूपार की जनता की तरफ से बधाई दी है।