थानाध्यक्ष बरियारपुर ने पेष की मानवता की मिषाल, गरीब युवती के विवाह में उपहार स्वरूप दिया गया फ्रिज, मिक्सर आदि

थानाध्यक्ष बरियारपुर ने पेष की मानवता की मिषाल, गरीब युवती के विवाह में उपहार स्वरूप दिया गया फ्रिज, मिक्सर आदि
आज दिनांक 29.04.2022 को थानाध्यक्ष बरियारपुर उ0नि0 आषुतोश सिंह देखभाल क्षेत्र में भ्रमणषील रहते हुए लाहिलपार माता दुर्गा मन्दिर पॅहुचें, जहां पर एक जोड़े का विवाह कार्यक्रम होने वाला था। क्षेत्र के लोगों से जानकारी प्राप्त हुई कि युवती के माता पिता काफी गरीब हैं। किसी प्रकार से अपनी बेटी की षादी कर रहे हैं। जिसपर थानाध्यक्ष बरियापुर द्वारा मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए बाजार से तत्काल फ्रिज, मिक्सर व पंखा मंगवा कर युवती को उपहार स्वरूप दिया गया तथा विवाह पूर्ण होने तक कार्यक्रम में सम्मिलित रहे एवं युवती के एक भाई का फर्ज निभाते हुए विदा किया गया।