योगी सरकार के भ्रष्टाचार खत्म करने के इरादे फलीदा लगाते विद्युत विभाग के कर्मचारी

एक तरफ
योगी सरकार भ्रष्टाचार खत्म करने के इरादे
रिपोर्ट योगेश पाठक
से लगाम लगा रही है लेकिन वही ऊर्जा विभाग के कर्मचारी पलीता लगाते हुए नजर आ रहे हैं अपने ऊपर नेताओं का हाथ बताते हुए धड़ल्ले से कहते हैं कि हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता हमारी मर्जी हम चाहे जो कर सकते हैं बिजली विभाग के tg2 के वीडियो .ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल आगरा जिले के जगनेर सबस्टेशन पर तैनात tg2 हरवीर ने अपने कर्मचारियों के साथ एक गांव में छापामार कार्रवाई की छापामार कार्यवाही करने के दौरान उन्होंने चलती हुई चक्की को हीटर को पकड़ा पकड़ने के बाद ना कार्रवाई हुई कार्रवाई करने की बजाय मामला रफा-दफा कर लिया सूत्रों से जानकारी मिली है 8 .8 हजार रुपे में. मामला रफा-दफा कर दिया जब मामले के वीडियो सोशल मीडिया में ग्रुप में वायरल होने लगे तो इससे तो ऐसा लगता है विभाग में जमे हुए कई वर्षों से tg2 अपनी मनमानी पर उतारू हैं इस तरीके से यह पहला मामला खुलकर के सामने आया है कई मामलों में tg2 जूनियर अभियंता बनकर के अवैध वसूली गांवों में करते हैं उन्हीं के कर्मचारी वसूली कराने के लिए गांवों में चोरी पकड़ बातें हैं मामला बन जाता है तो मोटी रकम हासिल करते हैं अब देखने वाली बात होगी एक्स ई एन खेरागढ़ मोहित गोयल क्या एक्शन ले पाते हैं क्या आपने कर्मचारियों पर कार्यवाही कर पाते हैं या जांच के नाम पर ढाक के तीन पात या फिर भी नेताओं के दबाव में कोई एक्शन नहीं ले पाएंगे.