गोरखपुर। बड़हलगंज मे कराटे बेल्ट परिक्षा का हुआ आयोजन पांच लोगो का हुआ सफल चयन

गोरखपुर। बड़हलगंज मे कराटे बेल्ट एग्जाम का हुआ आयोजन पांच लोगो का हुआ सफल चयन
गोरखपुर। बड़हलगंज में पौहारी महाराज की कुटिया पर बाल दिवस के अवसर पर कराटे बेल्ट एग्जाम का सफल आयोजन हुआ जिसमें बहुत सारे प्रतिभागियों ने भाग्य ने भाग लिया मुख्य अतिथि राजेश त्रिपाठी जी पुर्व मंत्री रहे। महेश उमर एवं मानवाधिकार अधिकार से ममता पंडित देवेंद्र सिंह बघेल,राज बहादुर, राज बहादुर सिंह बघेल एवं अन्य संभ्रांत अभिभावकों की मुख्य रूप से रही। राजेश त्रिपाठी जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए आराध्या सिंह, आराध्य सिंह, अालोक कुमारी रुद्रांश, वैभव, सिंह,सच्चीन,आदर्श,परी, गौरव आदि छात्र मौजूद रहे।कहा कि आत्मरक्षा के लिए ऐसे आयोजनों और ऐसे कार्यक्रम को बढ़ावा दिया जाना चाहिए इससे बच्चों का आत्मबल और मनोबल बढ़ता है बच्चों को सन्मार्ग एवं संयमित रहने का आह्वान किया गया महेश कुमार जी द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई मानवाधिकार तरफ से श्री बघेल जी के द्वारा कहा गया ऐसे कार्यक्रमों को और अधिक आयोजन किया जाना चाहिए और समाज सेवी संस्थाओं को एवं पूर्व मंत्री जी को ऐसे कामों में सहयोग देने का आग्रह किया गया। मानवाधिकार की प्रदेश अध्यक्ष (महिला) ममता ओझा जी द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बच्चों ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन से बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया बच्चों बच्चों में चॉकलेट बांट कर उनको उत्साह वर्धन किया अन्य लोगों द्वारा भी बच्चों को प्रोत्साहित किया गया कराटे टेरनर चन्द्र प्रकाश मौर्य जी को ऐसे कामों को करने के लिए प्रोत्साहित एवं सहयोग का आश्वासन दिया गया