इटावा थाना बैदपुरा थानाध्यक्ष द्वारा एक वारंटी को भेजा गया न्यायालय

इटावा थाना बैदपुरा थानाध्यक्ष द्वारा एक वारंटी को भेजा गया न्यायालय
अंशुल् यादव उर्फ देव भइया की खास रिपोर्टर
वारंटी सोनू यादव पुत्र महिपाल सिंह निवासी नीलोयी राय नगर थाना बैदपुरा जनपद इटावा संबंधित धारा 446 सीआरपीसी माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रेक कोर्ट फर्स्ट इटावा को आज दिनांक 14/ 11/20/ 21 को घर के बाहर से मुखबिर की सूचना पर समय 13:15 बजे नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश करने हेतु भेजा गया है ।