डीएम व एसपी ने लिया रामपुर कारखाना विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम भगौतीपुर एवं सिरसिया मंे ग्राम समाधान दिवस का जायजा

डीएम व एसपी ने लिया रामपुर कारखाना विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम भगौतीपुर एवं सिरसिया मंे ग्राम समाधान दिवस का जायजा
फरियादियों से निस्तारण का भी लिए फीडबैक, समाधान की वास्तविकताओं को जाना व परखा एवं संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
- वरासत का एक प्रकरण काफी दिनो से लम्बित रखने पर तत्कालीन दो लेखपालो को आरोप पत्र जारी करने का डीएम ने दिए निर्देश
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
’ देवरिया
26 अक्टूबर।’ जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र आज रामपुर कारखाना विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम भगौतीपुर एवं सिरसिया में आयोजित ग्राम समाधान दिवस में पहुॅचकर निस्तारण की वास्तविकताओं को जाना परखा। इस दौरान ग्राम भगौतीपुर की फरियादी खुशबू तिवारी के वरासत का प्रकरण काफी दिनो से लम्बित होना संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने तत्कालीन दो लेखपालो को आरोप पत्र निर्गत किए जाने एवं उन्हे दण्डित किए जाने का निर्देश एसडीएम सदर को दिया।
जिलाधिकारी श्री निरंजन द्वारा ग्राम भगौतीपुर के आयोजित इस दिवस के प्रगति का जायजा लिया गया। खण्ड विकास अधिकारी कार्तिकेय मिश्रा ने बताया कि कुल 25 मामले आए है, जिसमे से 15 विकास एवं 10 राजस्व विभाग से संबंधित है। विकास से संबंधित 14 तथा राजस्व के सभी 10 प्रकरणों का समाधान कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने कुछ फरियादियों से उनके निस्तारण का फीडबैक लिया जिसके क्रम में आशा देवी ने बताया कि विधवा पेंशन से संबंधित प्रकरण प्रस्तुत किया गया, जिसकी कार्यवाही पूर्ण कर ली गयी है, फरियादी नरसिंह ने बताया कि परिवार रजिस्टर में नाम दर्ज किए जाने का प्रकरण प्रस्तुत किया गया, जिसका आज निस्तारण कर दिया गया है।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ग्राम सिरसिया पहुॅचें वहां भी वे फरियादियों से फीडबैक लिए। दिलीप कुमार फरियादी द्वारा बताया गया कि खसरे की नकल लेनी थी, जो आज मिल गया। सुशीला देवी द्वारा विधवा पेंशन का आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया, जिसकी आनलाईन प्रक्रिया पूर्ण कर उनकी पात्रता की जांच मौके पर ही कर ली गयी। इस ग्राम पंचायत में कुल 39 प्रकरण आए, जिसमें से 36 विकास, इसमें से 31 आवास से संबंधित प्रकरण आए इन सभी में मौका मुआएना किए जाने के निर्देश दिए गए। 5 राशन/पंेशन से संबंधित रहे। 03 मामले राजस्व से संबंधित रहे जिसका निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित ग्राम व ब्लाक स्तरीय अधिकारी इस आयोजन में किसी प्रकार की शिथिलता न बरते आने वाले समस्याओं को गंभीरता से ले उसका त्वरित समाधान करें।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिन प्रकरणों में पुलिस बल की आवश्यकता हो उसमें बीट पुलिस आफिसर संबंधित विकास व राजस्व कर्मियों के साथ मौके पर जाये उसका समाधान सुनिश्चित कराये। आज आयोजित इस समाधान दिवस में फरियादियों का काफी उत्साह रहा। लोग अपने समस्याओं को लेकर समाधान स्थल पर उपस्थित हुए, समस्याओं को रखें, परिणामस्वरुप अब समस्याओं का समाधान प्रशासन द्वारा जनता के द्वार पर ही पहुॅचकर कर दिया जा रहा है। अब इससे आमजन को अपनी समस्याओं को लेकर ब्लाक, तहसील, जनपद स्तर एवं अन्यत्र स्तरों पर भागदौड नही करनी पड रही है। जिलाधिकारी के इस अभिनव पहल की लोगो द्वारा सराहना की जा रही है एवं इसके अच्छे परिणाम भी आ रहे है।
इस निरीक्षण स्थलों पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीयश त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी रामपुर कारखाना कार्तिकेय मिश्रा, संबंधित लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान, सहित ग्राम स्तरीय अन्य संबंधित अधिकारी, कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे ।