डीएम ने मनरेगा कार्यो की समीक्षा की, लापरवाही पर जताई नाराजगी

डीएम ने मनरेगा कार्यो की समीक्षा की, लापरवाही पर जताई नाराजगी
रिपोर्ट ऋषिकेश दूबे
देवरिया
25 अक्टूबर। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक के दौरान निर्देश दिया कि मनरेगा केे कार्याे को समयबद्वता के साथ पूर्ण कराये। साथ ही उन्होंने मानव दिवस सृजन लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति न करने वाले प्रत्येक ब्लॉको के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए वेतन बाधित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे ब्लॉकों के जिन ग्राम पंचायतों में काम नहीं हो रहा है, वहां के संबंधित सचिव की जिम्मेदारी तय करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश देते हुए 15 दिन के भीतर कार्य संतोषजनक न पाए जाने की स्थिति में संबंधित सचिवों की सेवा समाप्ति की नोटिस जारी करने का भी निर्देश दिया। व्यक्तिगत लाभार्थी की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि गरीब वंचित आर्थिक रूप से शोषित लाभार्थियों को इस योजना के तहत प्रमुखता से जोड़ते हुए कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन ब्लॉकों की स्थिति खराब पाई गई है उनसे संबंधित रोजगार सेवक की सेवा समाप्ति कराने की प्रक्रिया चलाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने खेल के मैदान की स्थिति की समीक्षा किया, जिसमें उन्होंने पाया कि कुल 377 खेल के मैदान चिन्हित हैं जिसमें 46 बनकर तैयार हो गए हैं। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि कम से कम 51 खेल मैदानों को जल्द पूर्ण कराते हुए उनका उद्घाटन कराया जाए। इस दौरान प्रत्येक खेल के मैदान में वालीबॉल मैच का भी आयोजन कराया जाए जिससे कि युवाओं में मैदान में खेलने की रूचि बढे।
उन्होंने बाढ़ खंड, नलकूप अनुरक्षण खंड, लघु सिंचाई, पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एवं प्रांतीय खंड, वन विभाग, उद्यान आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा किए।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, डीडीओ श्रवण कुमार राय, डीसी मनेरगा सहित सभी खंड विकास अधिकारी व अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी गण जुडे रहे।