H S live news

No.1 news portal of UP

थाना खामपार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की कुल 27 मोटरसाईकिलें सहित चार पहिया वाहन बरामद, 07 अभियुक्त गिरफ्तार

[responsivevoice_button voice=”Hindi Female”]

थाना खामपार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चोरी की कुल 27 मोटरसाईकिलें सहित चार पहिया वाहन बरामद, 07 अभियुक्त गिरफ्तार।

रिपोर्ट ऋषिकेश दुबे


दिनांक 09.09.2021 को थानाध्यक्ष खामपार उ0नि0 विपिन मलिक मय हमराही देखभाल क्षेत्र एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम परसौनी दीक्षित मंदिर के पास से एक मोटरसाईकिल एचएफ डिलक्स बीआर.28.एन.8893 के साथ दो अभियुक्तों क्रमशः 01.अवधेश कुशवाहा पुत्र दीनानाथ कुशवाहा निवासी-शिवराजपुर थाना-खामपार जनपद-देवरिया 02.तिलावत अली पुत्र मजीद निवासी-भिंगारी बाजार थाना-खामपार जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया, जिनके पास से बरामद मोटरसाईकिल के नम्बर की जाॅच पुलिस टीम द्वारा करने पर सही नम्बर यूपी.52.एवी.7785 पाया गया, जिसके संबन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उक्त मोटरसाईकिल चोरी की है जिसका नम्बर प्लेट हम लोगों द्वारा बदल दिया गया है। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम रहीमपुर के पास खण्डहर की झाड़ियों में छिपाकर रखे कुल चोरी की 20 मोटरसाईकिल एवं 05 चार पहिया वाहन बरामद करते हुए मौके से कुल 05 अभियुक्तों क्रमशः 01.रंजन कुशवाहा पुत्र हरिवंश कुशवाहा निवासी-भिंगारी बाजार थाना-खामपार जनपद-देवरिया 02.विशाल कुमार पुत्र रविन्द्र प्रसाद निवासी-पकड़ी बाबू थाना-भाटपार रानी जनपद-देवरिया 03.गौतम कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद निवासी-धरमखोर करन थाना-खामपार जनपद-देवरिया, 04.जीऊत कुमार पुत्र रामनिवास प्रसाद निवासी-पकड़ी बाबू थाना-भाटपार रानी जनपद-देवरिया 05.निजामुद्यीन अंसारी पुत्र हमीद अन्सारी निवासी-छपरा थाना-बनकटा जनपद-देवरिया को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से कड़ाई से पूॅछ-ताॅछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि हम लोगों द्वारा उत्तर प्रदेश एवं बिहार राज्य के विभिन्न जनपदों से मोटरसाईकिल व चार पहिया वाहन चोरी कर उसके नम्बर प्लेट एवं चेचिस नम्बर में हेर फेर करते हुए

उसे बिहार व झारखण्ड में ले जाकर बेच दिया जाता था। आज हम लोगों द्वारा इस खण्डहर में सारी बरामद वाहनों को इकठ्ठा कर बाहर ले जाने की फिराक में एकत्रित हुए थे तथा हमारे दो साथी मोटरसाईकिलों को ले जाने हेतु वाहन की तलाश में गये थे, जिन्हें आप द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए बरामद कुल 22 अदद चोरी की मोटरसाईकिलों एवं 05 अदद चार पहिया वाहन जिसमें क्रमशः 03 बोलेरो वाहन, 01 स्कार्पियो वाहन, 01 मार्शल वाहन सम्मलित है को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
इस प्रकार अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं चोरी के वाहनों

की बरामदगी से मोटरसाईकिल हीरो पैशन प्रो काला यूपी.65.सीबी.9192 की चोरी के संबन्ध में जनपद वाराणसी के थाना कोतवाली पर पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0-129/2016 धारा-379 भादंसं, ग्लेैमर लाल संख्या बीआर.29.क्यू.6811 की चोरी के संबन्ध में जनपद गोपालगंज (बिहार) के थाना मीरगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं0-40/2021 धारा-379 भादंसं, एचएफ डिलक्स यूपी.52.एवी.7785 की चोरी के संबन्ध में थाना बनकटा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-182/2020 धारा-379 भादंसं, प्लसर काला यूपी.52.एच.7166 की चोरी के संबन्ध में थाना सलेमपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-188/2020 धारा-379 भादंसं, चार पहिया वाहन बोलेरो यूपी.32.डीएन.7053 के चोरी के संबन्ध में जनपद लखनऊ के थाना सरोजनी नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-479/2017 धारा-379 भादंसं, चार पहिया वाहन बोलेरो यूपी.77.पी.5269 के चोरी के संबन्ध में जनपद लखनऊ के थाना गोमती नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-479/2017 धारा-379 भादंसं, स्पलैण्डर स्मार्ट यूपी.54.एस.6552 की चोरी के संबन्ध में थाना सलेमपुर पर आॅनलाइन गुमशुदगी दर्ज, सुपर स्पलैण्डर काला यूपी.52.एएच.7745 के संबन्ध में थाना सलेमपुर पर आॅनलाइन गुमशुदगी दर्ज का सफल अनावरण किया गया। शेष 16 मोटरसाईकिलों एवं 03 चार पहिया वाहनों के संबन्ध में जाॅच की जा रही है।

बरामदगी का विवरणः-
➡बरामद 22 मोटरसाईकिलों एवं 05 चार पहिया वाहनों का विवरणः-
1. के0टी0एम बरंग सफेद लाल पट्टी UP52BD8471
2. सुपर स्पेल्डर बरंग काली -UP52AU3729
3. पलसर बरंग काली – नम्बर नही लगा है
4. स्पेल्डर स्मार्ट बरंग नीला ग्रे UP54S6552
5. सुपर स्पेल्डर बरंग काला –UP52AB6723
6. एच एफ डिलक्स बरंग काली -BR28N8893
7. हीरो पैशन प्रो बरंग काला -UP65CB9192
8. गैलमर बरंग लाल – UP52AP6564
9. गैलमर बरंग काली लाल – रजिस्ट्रेशन नं0 दृनही है,
10. हीरो होण्डा स्पेलेन्डर प्लस काला-UP53X5703
11. पलसर 150 बरंग काला – – AP04AE0806
12. हीरो होण्डा स्पेलेन्डर प्लस बरंग काला -बिना नम्बर
13. हीरा होण्डा पैशन प्रो बरंग काला -बिना नम्बर
14. हीरो होण्डा दृनम्बर अंकित नही है
15. टीवीएस स्पोर्ट बरंग -बिना नम्बर,
16. प्लेटीना बरंग काला -.नम्बर अंकित नही है
17. बजाज डिस्कवर बरंग काला – नम्बर अंकित नही है
18. टीवीएस बरंग काला – नम्बर अंकित नही है
19. बजाज प्लेटिना बरंग काला -UP15K9498
20. बजाज बाक्सर बरंग लाल – बिना नम्बर प्लेट
21. प्लेटीना बजाज बरंग काला -बिना नम्बर
22. डिस्कवर ब्लैक – BR28C5665
23. बोलेरो बरंग क्रीम BR29E6850
24. बोलेरो बरंग सफेद UP52AH2100
25. बोलेरो बरंग सफेद UP52AM2100
26. स्कार्पियों बरंग सफेद HR70C6973
27. मार्शल दृ रजिस्ट्रेशन नं0-UP58-8522

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-
01.अवधेश कुशवाहा पुत्र दीनानाथ कुशवाहा निवासी-शिवराजपुर थाना-खामपार जनपद-देवरिया
02.तिलावत अली पुत्र मजीद निवासी-भिंगारी बाजार थाना-खामपार जनपद-देवरिया
03.रंजन कुशवाहा पुत्र हरिवंश कुशवाहा निवासी-भिंगारी बाजार थाना-खामपार जनपद-देवरिया
04.विशाल कुमार पुत्र रविन्द्र प्रसाद निवासी-पकड़ी बाबू थाना-भाटपार रानी जनपद-देवरिया
05.गौतम कुमार पुत्र दिनेश प्रसाद निवासी-धरमखोर करन थाना-खामपार जनपद-देवरिया,
06.जीऊत कुमार पुत्र रामनिवास प्रसाद निवासी-पकड़ी बाबू थाना-भाटपार रानी जनपद-देवरिया
07.निजामुद्यीन अंसारी पुत्र हमीद अन्सारी निवासी-छपरा थाना-बनकटा जनपद-देवरिया

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-
01.उ0नि0 विपिन कुमार मलिक थाना खामपार देवरिया,
02.उ0नि0 शिवचन्दमय थाना खामपार देवरिया,
03.उ0नि0 श्री सहेन्द्र यादव थाना खामपार देवरिया
04.उ0नि0 श्री रंजय कुमार मय, थाना खामपार देवरिया
05.उ0नि0 श्री राकेश कुमार पाण्डेय थाना खामपार देवरिया
06.मु0आ0 अजय कुमार चैहान थाना खामपार देवरिया
07.मु0आ0 चन्देश्वर मिश्रा, थाना खामपार देवरिया
08.मु0आ0 रणजीत सिंह, थाना खामपार देवरिया
09.मु0आ0 संतोष यादव थाना खामपार देवरिया
10.कां0 सुनील यादव थाना खामपार देवरिया

नोटः-पुलिस टीम को पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर द्वारा उत्साहवर्धन हेतु 25000/-रू0 व पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा 15000/-रूपये से पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top News

Copyright © All Rights Reserved, HS live news | Website Developed by 8920664806
HS Live news को आवश्यकता है पुरे भारतवर्ष मे स्टेट हेड मंडल ब्यूरो जिला ब्यूरो क्राइम रिपोर्टर तहसील रिपोर्टर विज्ञापन प्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय संबाददाताओ की खबरों और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे:- 9648407554,8707748378,इमेल [email protected]