बैंक खाते से हो गया आॅनलाइन साइबर वित्तीय अपराध, डाॅयल करें गृह मंत्रायलय द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर 155260 व यूपी पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112
बैंक खाते से हो गया आॅनलाइन साइबर वित्तीय अपराध, डाॅयल करें गृह मंत्रायलय द्वारा जारी हेल्पलाइन नम्बर 155260 व यूपी पुलिस हेल्पलाइन नम्बर
रिपोर्ट हरिशंकर त्रिपाठी
वर्तमान में साइबर अपराध के अन्तर्गत अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लोगों को फोन काॅल अथवा आॅनलाइन सर्विस देने के माध्यम से उनके बैंक खाते से संबन्धित गोपनीय जानकारी प्राप्त कर धोखाधड़ी कर उनके बैंक खाते से रूपयों को आॅनलाइन दूसरे खातों में स्थानांतरित कर लिया जाता है। राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCCRP) ने हेल्पलाइन नम्बर 155260 के माध्यम से एकीकृत मंच प्रदान किया है जहाॅ सभी संबन्धित हितधारक जैसे-Law & Enforcement Agencies, Bank, E-Wallet कम्पनियाॅ आदि मिलकर काम करती हैं। यह पूरा पोर्टल बैंकिंग प्रणाली को धोखेबाजों के खाते में धन के प्रवाह को अवरूद्ध करने में सक्षम है और उचित कानूनी प्रक्रिया के बाद न केवल पीड़ित का पैसा वापस किया जा सकता है अपितु अपराध कर्ता के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है। इस हेल्पलाइन नम्बर पर साइबर ठगी से पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत फोन काॅल के माध्यम से दर्ज करा सकता है। आॅनलाइन वित्तीय फ्राॅड से संबन्धित मामलों में यथाशीघ्र पीड़ित व्यक्ति को हेल्पलाइन नम्बर 155260 या 112 पर शिकायत दर्ज करानी होगी। शिकायत दर्ज कराने पर सुनवाई अधिकारी द्वारा शिकायतकर्ता का नाम, मोबाईल नम्बर, बैंक/वाॅलेट/मर्चेेन्ट का नाम जिस खाते से रूपये डेविट हुए हैं, ट्रान्जेक्शन आईडी, ट्रान्जेक्शन दिनांक, डेविट कार्ड/क्रेडिट कार्ड का विवरण, शिकायतकर्ता की ई-मेल आईडी, जिस बैंक खाते/वालेट/यूपीआई आईडी से गया है संबन्धित फ्राड ट्रान्जेक्शन डिटेल का स्क्रीन शाॅट आदि के माध्यम से रूपये स्थानान्तरित हुए हो या प्राप्त हुए हो आदि की जानकारी ली जायेगी।