मुफ्त राशन दे रही सरकार,आ रही कोई समस्या तो संपर्क करे आप, जारी किए सरकार ने ये नंबर्स

मुफ्त राशन दे रही सरकार,आ रही कोई समस्या तो संपर्क करे आप, जारी किए सरकार ने ये नंबर्स_
प्रतापसिंह
गरीबों को खाने की परेशानी से बचाने के लिए सरकार राशन कार्ड के जरिए (Ration Card) इन्हें राशन देती है। इस कार्ड के जरिए ही कोरोना काल में गरीबों की रोजी-रोटी बची रही है। बता दें कि अभी दिवाली तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PM Garib Kalyan Ann yojana) के तहत देशबर में फ्री राशन दिया जा रहा है। लेकिन इस बीच अब खबर आ रही है कि कई लोगों को कम राशन मिल रहा है और राशन कार्ड डीलर वो अनाज प्राइवेट लोगों को बेच दे रहे हैं। ऐसे में अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है या आपकी राशन से संबंधित कोई शिकायत (Ration Related Complaint Number) हैं तो आप इन टोल फ्री नंबर पर शिकायत कर सकते हैं। सरकार ने राज्यों के हिसाब से टोल फ्री नंबर जारी किए हैं।
Delhi1800-110-841
Uttarakhand1800-180-2000, 1800-180-4188
West Bengal1800-345-5505
Tamil Nadu1800-425-5901
Rajasthan1800-180-6127
Punjab1800-3006-1313
Orissa1800-345-6724
Maharashtra1800-22-4950
Madhya Pradesh181 (CM Helpline Toll Free)
Kerala1800-425-1550
Karnataka1800-425-9339
Jharkhand1800-345-6598, 1800-212-5512
Himachal Pradesh1800-180-8026
Haryana1800-180-2087
Gujarat1800-233-5500Goa1800-233-0022
Chhattisgarh1800-233-3663
Chandigarh1800-180-2068
Bihar1800-3456-194
Assam1800-345-3611
Manipur1800-345-3821
Mizoram1860-222-222-789
Telangana1800-4250-0333
Sikkim1800-345-3236
Jammu & Kashmir1800-800-7011 (Kashmir Province)
1800-180-7106 (Jammu Province)
इसके साथ ही यदि आप चाहें तो एनएफएसए (NFSA) की वेबसाइट https://nfsa.gov.in पर जाकर भी नंबर निकाल सकते हैं। इस वेबसाइट पर मेल के जरिए भी आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं। अक्सर देखा गया है कि राशन कार्ड के लिए अप्लाई करने के बावजूद कई लोगों को कई महीनों तक राशन कार्ड नहीं मिल पाता। ऐसे में वह इसकी शिकायत भी आसानी से इसके जरिए कर सकते हैं।
क्यों है Helpline नंबर की जरूरत?
सरकार भ्रष्टाचार को खत्म करने और खाद्यान्न वितरण से जुड़ी खामियों को रोकने के लिए शिकायत हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं ताकि सब्सिडी वाला राशन गरीबों तक पहुंच सकें। यदि कोई राशन कार्ड धारक अपना भोजन कोटा प्राप्त नहीं कर रहा है, तो वे टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
राशन कार्ड बनवाने के लिए लगते हैं 5 से लेकर 40 रुपये तक
कई राज्यों में राशन कार्ड मुफ्त बनाए जाते हैं। कई राज्यों में इसके लिए पैसे लगते हैं। हालांकि, राशन कार्ड बनवाने की फीस 5 रुपये से लेकर 40 रुपये तक है। राशन कार्ड हर किसी का नहीं बन सकता। यह इनकम के आधार पर बनता है।
इन डॉक्यूमेंट के बिना नहीं बन पाएगा राशन कार्ड
आईडी प्रूफ के तौर पर आप अपना आधार कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट, हेल्थ कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस दे सकते हैं। इसके अलावा पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आय प्रमाण पत्र, पते के प्रमाण के तौर पर बिजली बिल, गैस कनेक्शन बुक, बैंक स्टेटमेंट या पासबुक, रेंटल एग्रीमेंट जैसे दस्तावेज भी लगते हैं।