आशा बहू ने दवाई का किया वितरण, मास्क लगाने व घरों में रहने की बात कही

आशा बहू ने दवाई का किया वितरण, मास्क लगाने व घरों में रहने की बात कही
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
हसेरन क्षेत्र के बरौली ग्राम मे आशा बहू ने घर-घर जाकर लोगों से वार्ता की l घरों में पहुंचकर बीमारी के बारे में पता लगाया l स्वास्थ्य कर्मी आशा राधा श्रीवास्तव ने गांव के लोगों को जागरूक किया l स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी l घरों में रह रहे लोगों को संक्रमण के बारे में अवगत कराया l घर से बाहर निकलते समय मास्क का का प्रयोग करें l खांसी जुखाम बुखार होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर डॉक्टरों की सलाह लेकर ही दवाइयों का सेवन करें l आशा राधा श्रीवास्तव ने बताया गांव मैं घर घर जाकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली l 15 घरों में दवाइयां भी वितरण की l उन्होंने बताया गांव में प्रवासी मजदूरों की संख्या तीन है l यह सभी दिल्ली से आए हुए हैं l यह सभी स्वास्थ्य हैं l उन सभी को सख्त हिदायत दी घरों में रहें घर से बाहर ना निकले l सभी को कोविड- वैक्सीन लगवाने के बारे में अवगत कराया l संक्रमण का बचाव करें खुद बचे दूसरों को भी बचाएं l मास्को सैनिटाइजर का प्रयोग करें स्वस्थ रहें स्वस्थ रहें