वेक्सीन लगवाने पर मिलेंगे 5000 सरकार का एलान, पर दुष्प्रभाव पर मिलेगा क्या मुआवजा जानिए आप

वेक्सीन लगवाने पर मिलेंगे 5000 सरकार का एलान, पर दुष्प्रभाव पर मिलेगा क्या मुआवजा जानिए आप
प्रताप सिंह
5000 जितने का अवसर
Corona वैक्सीन लगाने वालों को 5000 रुपये मिलेंगे, जिसको लेकर सरकार ने शानदार ऑफर जारी किया है। वैक्सीनेशन के प्रोसेस को तेज करने के लिए मोदी सरकार ने एक कॉन्टेस्ट शुरू किया है, जिसके तहत वैक्सीन लगवाने वालों को 5000 रुपये जीतने का मौका दिया जा रहा है। इस ऑफर से जुड़ी हर जानकारी इस प्रकार है—
ये लोग ले सकते हैं कॉन्टेस्ट में भाग
mygov.in पर चल रहे इस कॉन्टेस्ट में हर वो व्यक्ति भाग ले सकता है जो वैक्सीन लगा चुका है या उसके परिवार में कोई वैक्सीन लगवा चुका है।
करना होगा ये काम
इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा लेना के लिए आपको अपनी या परिवार के किसी मेंबर के वैक्सीन लगवाते हुए फोटो शेयर करनी होगी।
इस फोटो के साथ आपको एक टैगलाइन देनी होगी, जो वैक्सिनेशन के महत्व को बताए या लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को प्रेरणा दें।
ऐसे करें आवेदन
अपनी फोटो और tagline सोच कर आप mygov.in वेबसाइट पर जाएं। इस कॉन्टेस्ट के ऑप्शन में मांगी गई जानकारी भर दें और अपनी एंट्री सब्मिट कर दें। इसके बाद सरकार की ओर से बेस्ट फोटो और tagline का चयन किया जाएगा।
इन को मिलेंगे 5000 रुपये
10 बेस्ट एंट्री को हर महीने 5000 रुपये दिए जाएंगे। mygov के आधिकारिक ट्वीट में इसकी जानकारी दी गई है और विजेता के बारे में बताया जाएगा। अगर आपकी एंट्री का चयन किया जाता है तो आपको 5000 रुपये दिए जाएंगे। बता दें कि इस कॉन्टेस्ट में आप 31 दिसंबर 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं।
वेक्सीन के दुष्प्रभावों पर मुवावजा
देश में कोरोना के खिलाफ युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। ज्यादा से ज्यादा लोगों से आगे आकर टीकाकरण कराने के लिए अपील की जा रही है। लोग खुद भी कोरोना की डोज लेने के लिए गंभीर दिख रहे हैं। वहीं सरकार से लेकर वैज्ञानिक तक सभी लोग इसे सुरक्षित और कोरोना पर प्रभावी बता रहे हैं। इन सब के बीच एक सवाल जो हर शख्स के मन में है कि वैक्सीन से कुछ नुकसान हुआ तो क्या मिलेगा मुआवजा? इस सवाल के बारे में जानिए सरकार ने क्या कहा है?
टीकाकरण के कारण किसी भी दुष्प्रभाव या प्रतिकूल घटनाओं के मामले में भारत सरकार ने साफ कर दिया कि कोरोना वैक्सीन लेने वालों के लिए कोई मुआवजे का कोई प्रावधान नहीं है, हालांकि कोरोना का टीका सरकारी केंद्र पर फ्री में उपलब्ध है ।