नेहरू युवा केंद्र देवरिया के तत्वधान में आज विकासखंड बैतालपुर के ग्राम पंचायत बरनई में “युवा मंडल विकास कार्यक्रम” का हुआ समापन

नेहरू युवा केंद्र देवरिया के तत्वधान में आज विकासखंड बैतालपुर के ग्राम पंचायत बरनई में “युवा मंडल विकास कार्यक्रम” का समापन किया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला युवा अधिकारी श्री विकास तिवारी जी ने कहा कि ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया भाग लेने और उनके साथ साथ उनके व्यक्तित्व कौशल विकास के शुभ अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नेहरू यूवा केंद्र की स्थापना 1972 में की गई थी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विकास यादव ने बताया कि विकास बैतालपुर विकासखंड में युवा मंडल का पुनर्गठन किया जा रहा है जिसमें 15 से 29 वर्ष के 15 युवाओं शामिल हो सकते हैं युवा मंडल के सूजन का मुख्य उद्देश्य युवा शक्ति करण पर ध्यान केंद्रित करते हुए विकासत्मक पहलो की गतिविधियों के माध्यम से समाज का सहयोग करना।
लेखाकार श्री शांति भूषण पांडेय जी ने बताया कि जागरूक युवा मंडलों को खेल सामग्री देकर सम्मानित भी किया जाता है तथा कार्यक्रम में आये हुये सभी लोगो का आभार व्यक्त किया ।उक्त कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अयोध्या यादव समाजसेवी हरेंद्र यादव जी , प्रमोद यादव अजीत यादव ,गोकर्ण राजभर सूरज, विजय कुमार , दुलारे राम युवा मौजूद थे।