क्या आप भी हिन्दी का प्रयोग करना चाहते है अपने व्हाट्सएप पर जो आपके लिए सुविधाजनक भी हो तो ऐसे करे हिन्दी ऐप इंस्टाल

क्या आप भी हिन्दी का प्रयोग करना चाहते है अपने व्हाट्सएप पर जो आपके लिए सुविधाजनक भी हो तो ऐसे करे हिन्दी ऐप इंस्टाल_*
सर्वदा हमे अपनी मातृ भाषा में लिखना बोलना और समझना आसान होता है अपनी भावनाए दूसरो को हिन्दी में समझाना आसान और सटीक भी होती है
हम अपने सोशियल मीडिया के जरिए लोगो से संपर्क में रह कर अपनी बात लोगो तक पहुंचाते है और दूसरो के विचार समझ पाते है
परंतु कभी कभी बड़ी ही हास्यास्पद स्थिति हो जाती है जब हम अपनी मातृ भाषा को छोड़ अंग्रेजी का भाषा के रूप में प्रयोग करते है जैसे की हिन्दी में कामिनी अंग्रेजी में कमीनी बन जाती है यानि भाषा के आसान और सशक्त माध्यम के अभाव में हमारी किरकिरी होना निश्चित होता है
इसका प्रमुख कारण व्हाट्सएप जैसे मीडिया पर अंग्रेजियत का बोलबाला है पर आज हम आपकी इस कमजोरी को दूर करने के लिए लाये है एक आसान उपाय
जिन मित्रों को हिन्दी मे लिखना नही आता वे कृपया ध्यान दे…
नीचे दिए गए लिंक पे जाके एप्लिकेशन डाऊनलोड कर ले,
ध्यान दीजिएगा की ये अप्लिकेशन का प्रयोग आप आसानी से कर सकते है जिसमे आप पुर्वतः ही लिखेंगे तो अंग्रेजी में ही किन्तु यह अप्लिकेशन उसे रूपांतरित हिन्दी में कर देगा
अर्थात इसको डाऊनलोड करने के बाद आपको लिखना तो अभी की तरह अंग्रेजी में ही होगा लेकिन फर्क इतना होगा कि लिखेगा हिन्दी मे !
कृपया गूगल प्लेस्टोर से हिंदी भाषा का ऐप Google Indic Keyboard या Easy Hindi Keypad अपने मोबाइल में डाल कर हिंदी में लिखना प्रारम्भ करें और “अंग्रेजों की गुलामी की सूचक अंग्रेजी भाषा का त्याग करें।” हो सकता है कि प्रारम्भ में आपको हिंदी लिखने में थोड़ी कठिनाई हो, किन्तु धीरे धीरे आपका अभ्यास हो जायेगा और आपको हिंदी लिखना सरल और बहुत ही आनंददायक लगेगा…