विद्युत के चपेट में आने से छात्रा की मौत
विद्युत के चपेट में आने से छात्रा की मौत
राजगढ़
*रिपोर्ट चंद्र प्रकाश मौर्य
थाना बांसगांव के अन्तर्गत लेडूवाबरी बुजुर्ग में विद्युत की चपेट में आने से मृत्यु हो गई।
लेदूवाबरी बुजुर्ग के प्रमोद सिंह की इकलौती पुत्री रीतू सिंह की आज विद्युत की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। मृत छात्रा सर्वोदय डिग्री कालेज कौड़ीराम की बी एस सी सेकेंड ईयर की छात्रा थी।
मृतका रीतू फाइल फोटो
परिवार में इसके पापा की गांव में छोटी सी मेडिकल की दुकान है।इकलौती बेटी होने के कारण घर में रोते रोते बुरा हाल है। रीतू का एक ही भाई अंकित है।