जगदीशपुर कैथवलिया में हुआ कबड्डी का आयोजन yu

सनी यादव अध्यक्ष गोरखपुर के द्वारा कराया गया यादव कबड्डी प्रतयोगिता जगदीशपुर कैथवलिया
पोस्ट रकहट ,जिला गोरखुर
थाना गगहा ।
रिपोर्टर चंद प्रकाश मौर्या
इस गेम को काराने में सबसे बड़ा सहयोग आदरणीय श्री युवा समाजसेवी और गरीबों के मशिहा कुमारी प्रिती सिंह जी भाजपा नेता
पहला उद्घाटन मैच था इस उद्धघाटन मैच के मुख्य अतिथि
सुमन पासवान
भोलेनाथ यादव
चंचल बाबा
और यादव कबड्डी प्रतियोगिता का पहला लीग मैच ।
कहला बनाम सिंघला के बीच खेला गया जिसमें सिंघला की टीम विजेता हुई ।
दूसरा लीग मैच कौडीराम और बरहलगंज के बीच खेला गया जिसमें कौडीराम की टीम विजेता हुई ।
और तीसरा मैच रकहट बनाम सेमारबसा के बीच खेला गया जिसमें सेमरबासा की टीम विजेता हुई ।।
और मुख्य रेफरी के रूप मै अभिषेक यादव , शिवा यादव
और कमेटी सदस्य
बलबीर यादव
विशाल यादव
भोलू यादव
संदीप यादव
सुनील यादव
अजीत यादव
इंडल यादव
ईश्वर यादव
संगम यादव
विनय यादव
पहलवान यादव
इन लोगो के द्वारा मैच को सफल बनाया गया ।