साधन सहकारी समिति धर्मपुर छपरा का भवन निर्माण हुआ ग्राम सभा एकौना में प्रारंभ

आज साधन सहकारी समिति धर्मपुर छपरा का भवन निर्माण
ग्राम सभा एकौना में भूमि पूजन के साथ शुभारंभ हुआ आपको बता दें आपको बता दें कि भूमि पूजन के साथ ही गृह निर्माण का कार्य शुरू हो गया है जिस विषय में ग्रामीणों ने बतायाio
कि इस भवन निर्माण से हमें खाद और बीज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा नजदीक ही हमें खाद और बीज उपलब्ध हो जाएगा जिससे किसानों का समय समय बचेगा और उस समय को वह अपने कृषि कार्यों में लगाएंगे भवन निर्माण को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह दिखा
जिसमें ग्रुप मुख्य रूप से पंडित हरिशंकर त्रिपाठी भूतपूर्व प्रधान विनोद यादव जेइ प्रतीक राय एडीओ कोआपरेटिव अभिनव कुमार सचिव उमेश सिंह श्याम जी तिवारी ठेकेदार अनिल सिंह पप्पू पांडे सुरेंद्र गुप्ता पिंटू पांडे जीउत यादव आदि लोग उपस्थित रहे