खादी एव ग्रामोद्योग मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिह द्वारा खादी भवन में मेले का शुभारंभ किया गया
खादी एव ग्रामोद्योग मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिह द्वारा खादी भवन में मेले का शुभारंभ किया गया ।

रिपोर्ट एस0एन0त्रिपाठी
पुरानी माटी कला के मेले मे पुरानी कला के शौकीन इस मेले का आनंद दस दिनो तक उठा सकेगे । छोटे कारीगरों एवं शिल्पकारो की कलाकृतियों को बढावा देने के लिए सरकार व्दारा मेले का आयोजन किया गया है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित खादी भवन मे मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना के अन्तर्गत प्रजापति समाज के व्यक्तियों को कुम्हारी चाक,मूर्तियों के निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार के डाई निशुल्क उपलब्ध कराया जाना है। इस कार्य में लगे ब्यक्तियो को बैंको के माध्यम से वित्तीय सहायता दिलाकर इकाइयां भी लगाई जाएगी।