कोई मैनपुरी, कन्नौज और इटावा को अपनी जागीर मानता है। कोई अमेठी-रायबरेली को अपनी जागीर मानता है

उत्तर प्रदेश-
इटावा में बोले PM मोदी-
शाही परिवार का वारिस ही पीएम या सीएम बनेगा ये कुप्रथा इस चायवाले ने तोड़ दी है-PM
कोई मैनपुरी, कन्नौज और इटावा को अपनी जागीर मानता है। कोई अमेठी-रायबरेली को अपनी जागीर मानता है।
लेकिन मोदी की विरासत…
• गरीब का पक्का घर है
• माताओं-बहनों को मिला शौचालय है
• दलित-पिछड़ों को मिला बिजली, गैस, नल कनेक्शन है
• मुफ्त अनाज है, मुफ्त इलाज है, राष्ट्रीय शिक्षा नीति है !!
****
धौरहरा में बोले PM मोदी –
विपक्ष ने मुस्लिम लीग की छाप वाला घोषणा पत्र बनाया है -PM
सपा ने आतंकियों पर से केस वापस लिये – PM
मेरा अपना तो कोई परिवार है नहीं, मेरे परिवार भी आप हैं, मेरे वारिस भी आप हैं मेरा भारत, मेरा परिवार,जैसे परिवार का मुखिया अपने वारिस के लिए दिन-रात काम करता है, वैसे ही आपके परिवार के सेवक के रूप में मैं भी आपको कुछ देकर जाना चाहता हूं,मुझे आपके क्षेत्र के विकास करना है, आपका विकास करना है, देश का विकास करना है, देश को विकसित बनाना है- PM !!