नहीं बन पा रहा ग्रामसभा हौलीबलिया के कंपोजिट विद्यालय का सड़क,

नहीं बन पा रहा ग्रामसभा हौलीबलिया के कंपोजिट विद्यालय का सड़क,
पिछले तीन पंचवर्षीय होने को है लेकिन ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी के लापरवाही के कारण विद्यालय के बच्चे गन्दगी से होकर जाने को विवश है,लेकिन जिम्मेदार मौन है,ग्रामसभा के कंपोजिट विद्यालय पर दो बूथ लगता है लेकिन सड़क खराब होने के कारण मतदाता बूथ तक नहीं पहुंचते है बार बार प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी से शिकायत करने पर आनाकानी कर इस समस्या को नजरंदाज कर दिया जाता है।