बंटी बबली नकली पाउच के साथ एक गिरफ्तार
बंटी बबली नकली पाउच के साथ एक गिरफ्तार
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रनिहवा रोड पर तारासारा के छोटका टोला मे देवी माता मंदिर के पास पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर एक व्यक्ति को नकली पाउच बंटी बबली के साथ गिरफ्तार किया जिसके पास तलाशी लेने के उपरांत 200 एम एल की 15 पाऊच बरामद हुए उसने अपना नाम अशोक निषाद निवासी रामचक बताया पुलिस ने उक्त व्यक्ति को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया