आज के बच्चे कल देश के कर्णधार .नायव तहसीलदार शिवेंद्र

आज के बच्चे कल देश के कर्णधार .नायव तहसीलदार शिवेंद्र
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम तिवई स्थित माध्यमिक विद्यालय तिवई में गुरुवार को नायब तहसीलदार शिवेंद्र कुमार कौन्डियल द्वारा आयोजन के तहत प्रतिभावान बच्चों में कला से संबंधित ड्राइंग कॉपी कलर पेंसिल के साथ स्कूल को वर्ल्ड मैप ग्लोब बॉडी पार्ट सहित अल्फाबेट सहित चार्ट उपलब्ध कराया गया
लाइव तहसीलदार शिवेंद्र कौन्डिल ने छात्रों के संबोधन में कहां की आज के छात्र कल देश के भविष्य है जो देश के उच्च पदों पर आसीन होकर देश को एक नयी दिशा की ओर ले जाएंगे
नायब तहसीलदार के साथ राजस्व निरीक्षक नर्वदेश्वर मिश्रा उस्थित थे