देर रात तक हुआ लक्ष्मी जी गणेश जी के मूर्ति का विसर्जन

देर रात तक हुआ लक्ष्मी जी गणेश जी के मूर्ति का विसर्जन
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली अंतर्गत स्थापित लक्ष्मी जी गणेश जी की 35 मूर्तियों में रुद्रपुर नगर में सोमवार की देर रात तक रुद्रपुर नगर की मूर्तियों का विसर्जन से सेमरौना घाट व नारायणपुर पर पुलिस सुरक्षा के बीच सम्पन हुआ की शेष मूर्तिया आज विसर्जित होगी
जानकारी के अनुसार रुद्रपुर कोतवाली अंतर्गत लक्ष्मी की गणेश जी की 35 मूर्ति तथा एकौना में 35 तथा मदनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 8 मूर्तियां स्थापित हुई है जहां सोमवार व मंगलवार की रात्रि पुलिस सुरक्षा के बीच लक्ष्मी जी गणेश की एक दर्जन से अधिक मूर्तियां विसर्जित हुई है जिसको लेकर पुलिस की व्यवस्था चाक चौंबंद थी