दीपावली की रात विवाहिता ने फसरी लगाकर की आत्महत्या

दीपावली की रात विवाहिता ने फसरी लगाकर की आत्महत्या
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के रामलक्षन चौकी अंतर्गत ग्राम जोडउरा वटुलही में दीपावली के रात्री एक विवाहिता ने फसरी लगा कर आत्महत्या कर ली सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया जानकारी के अनुसार जोडउरा वटुलही निवासी प्रदीप कुशवाहा की पत्नी सोनमती कुशवाहा उम्र 24 वर्ष निवासी देसही देवरिया दीपावली की रात्रि कमरे में बंद कर पंखे की कुंडी से लटक कर आत्म हत्या कर ली सुवह सोनमती के कमरे का दरवाजा बंद था जहां खिड़की से देखा तो विवाहिता पंखे की कुंडी से लड़की मिली जहा लोगो ने पुलिस को सूचना दी
सूचना मिलते ही नायव तहसीलदार रुद्रपुर अनिल तिवारी रामलक्षन चौकी प्रभारी अनिल तिवारी अपने हमराही के साथ पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और शव को पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया