पंकज कनौजिया एमएलसी प्रयागराज के प्रतिनिधि हुए नियुक्त

पंकज कनौजिया एमएलसी प्रयागराज के प्रतिनिधि हुए नियुक्त
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया दैनिक आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य विधान परिषद सदस्य प्रयागराज के सुरेंद्र चौधरी ने रुद्रपुर जनपद के मस्जिद वार्ड निवासी पंकज वर्मा कनौजिया पुत्र राम बृक्ष को देवरिया जनपद का अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है
इसकी जानकारी एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ने पत्र के माध्यम से पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा देवरिया व मुख्य विकास अधिकारी को दी पंकज वर्मा के प्रतिनिधि चुने जाने पर राकेश चौधरी,,बाबुनन्दन,
सूर्यप्रकाश,जितेंद्रसागर,पूर्व प्रत्याशी न0 अ0 भलुअनी,अनिल कन्नौजिया,सुनीलकन्नौजिया,
सन्तोष,नितिन चौधरी,कमल
चंद,सतेंद्र कुमार,राजेश कन्नौजिया,मुन्नाचौधरी,राजकपूर,आदि लौगो ने वघायी दी