पत्नी के वियोग में रंगीला युवक ने पुल से लगायी छलांग तलास जारी

पत्नी के वियोग में रंगीला युवक ने पुल से लगायी छलांग तलास जारी
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
इसके पूर्व तीन वार नदी में कुदा था युवक
माथे पर गोदना से गोदवाया था हर लड़की बेवफा होती है
रुद्रपुर देवरिया मदनपुर थाना क्षेत्र के मदनपुर नगर पंचायत के केवटलिया निवासी एक रंगीला युवक ने बुधवार की सायंम सेमरा पुल से पत्नी के वियोग में छलांग लगा ली वह अपने माथे पर गोदना से हर लड़की बेवफा होती है लिखवाया था
सूचना मिलते ही मदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष ,पुलिस नायव तहसीलदार मौके पर पहुंच गए जहां नाव व गाेता खोरो के माध्यम से युवक की तलाश करायी जा रही है
बताया जाता है कि युवक इसके पूर्व तीन बार नदी में छलांग लगा चुका है जहां ग्रामीणों ने उसे बचा लिया था
जानकारी के अनुसार मदनपुर थाना के केवटलिया निवासी बलराम पुत्र राम गोविंद उर्फ़ पट्टू उम्र 22 वर्ष बुधवार की सायं सेमरा पुल पर जहां मूर्ति विसर्जन हो रहा था वही सबके सामने पुल से नदी में छलांग लगा ली जहां उपस्थित लोगों ने उसे वचाने की कोशिश की परंतु वह मिल नहीं सका
सूचना मिलते ही मदनपुर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अली आजम शेख अपने सभासद दानिश शेख संतु यादव शैलेश यादव के साथ पहुंच गए जहां स्थानीय लोगों तथा गोताखोर के माध्यम से युवक की तलाश कराई जा रही है
सूचना मिलते ही मदनपुर थानाध्यक्ष व नायव तहसीलदार शिवेंद्र कौडिल्य मौके पर पहुंच गए
बताया जाता है कि युवक की छः माह पूर्व बरहज तहसील क्षेत्र के ग्राम गंगाचक में शादी हुई थी जहां कुछ दिन पूर्व पत्नी से अनवन के चलते तलाक हो गया था जिससे वह मानसिक संतुलन खो बैठा था और माथे पर गोदना से हर लड़की बेवफा होती है गोदवाया हुआ था
लोगों ने बताया कि इसके पूर्व तीन बार वह नदी से छलांग लगा चुका था जहा लोगो ने उसे वचा लिया था