देवेश के पिता मां भाई बहन का कर्मकांड गांव से व ब्रह्मभोज व श्रद्धाजलि सभा देवरिया इंदिरा मैरिज लान से आज

देवेश के पिता मां भाई बहन का कर्मकांड गांव से व ब्रह्मभोज व श्रद्धाजलि सभा देवरिया इंदिरा मैरिज लान से आज
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लेड़हा के दूवे परिवार की हुई निर्मम हत्या का कर्मकांड गांव से तथा व्रह्मभोज व श्रद्धांजलि सभा देवरिया के कतरारी स्थित इंदिरा मेरेज लान से आज होगा
मालूम हो कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर जमीनी रंजिश को लेकर एक परिवार की पांच सहित छ लोगों के लिए निर्मम हत्या हो गई थी जिसमें देवेश टूवे के परिवार के पिता सत्यप्रकाश दुबे,माता किरण देवी ,भाई दीपेश उर्फ गांधी वहन सलोनी व स्वेजल उर्फ नन्दिनी की निर्मम हत्या हो गई थी जिनका व्रह्मभोज आज शुक्रवार को होगा जिसमे जानकारी के अनुसार कर्म काण्ड गाव लेड़हा तथा व्रह्मभोज व श्रद्धाजालि सभा देवरिया के कतरारी स्थित इंदिरा मैरेज लान मे होगा