अपनी गलती छिपाने हेतु एस डी ओ ने संविदा कर्मी के विरुद्ध लिखा पत्र

अपनी गलती छिपाने हेतु एस डी ओ ने संविदा कर्मी के विरुद्ध लिखा पत्र
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया गौरी बाजार डिवीजन के अंतर्गत सूरजपुर बिजली घर में कार्यरत संविदा कर्मी के विरुद्ध एसडीओ ने अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग
बताते चलें की रूद्रपुर उप केंद्र के अंतर्गत रुद्रपुर गौरी बाजार सूरजपुर के एसडीओ ने 29 अगस्त को सूरजपुर के बिजली घर पहुंच कर नीरज कनौजिया को एडवांस में 30 सितंबर को उपस्थिति पंजिका में अनुपस्थित बना दिया जब उसने अन्य सविदा कर्मी के अलावा उन पर भेदभाव का आरोप लगाया तो खार खाय एस डी ओ ने अधिशासी आभियत्ता को एक पत्र लिखकर कार्यावाही की माग कर दी
लेकिन सवाल यह उठता है कि एस डी ओ ने पत्र मे ज़े ई को 27जुलाई व 28 सितम्बर को संविदा कर्मी के विरूद्ध पत्र लिखना वताया अगर 28 सितम्बर को सविदा कर्मी के विरूद्ध पत्र लिखा गया तो अचानक 29 अक्टुबर को विजली घर पहुच कर एंडवास मे 30 को क्यो अनुपास्थित वना दिया यह जाच का विषय है