एस डीओ की मनमानी एडवांस में संविदा कर्मी को किया अनुपस्थित

एस डीओ की मनमानी एडवांस में संविदा कर्मी को किया अनुपस्थित
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया गौरी बाजार डिवीजन के अंतर्गत एसडीओ रूद्रपुर के मनमानी से संविदा कर्मी त्रस्त है उन्होंने एसडीओ पर जातिगत भेदभाव करने का आरोप लगाया है
मालूम हो कि रूद्रपुर उपकेन्द्र के अर्न्तगत सूरजपुर रूद्रपुर गौरीवाजार के एसडीओ अवनीश श्रीवास्तव हैं जहां उन्होंने शुक्रवार को नीरज कनौजिया को जातिगत भेदभाव अपनाते हुए एडवांस में 30 सितंबर को अनुपस्थित कर दिया
मालूम हो कि सूरजपुर बिजली घर में एस एस ओ सहित 16 संविदा कर्मी है जिसमें 28 29 सितंबर को अमित मिश्रा 27 28 29 सितंबर को गोविंद सिंह अनुपस्थित थे लेकिन उनको अनुपस्थित न बनाकर जातिगत भेदभाव में नीरज कनौजिया को एडवांस में 30 को अनुपस्थित बना दिया नीरज कनौजिया ने एसडीओ पर पैसा मांगने का आरोप लगाया है