तहसीलदार के रूप में केशव प्रसाद ने किया चार्ज भार ग्रहण

तहसीलदार के रूप में केशव प्रसाद ने किया चार्ज भार ग्रहण
रिपोर्ट मनोज रुंगटा
रुद्रपुर देवरिया रुद्रपुर तहसील तबादला का गढ़ बन गया है जहां कुछ माह में एस डी एम से लेकर तहसीलदार तक का आना-जाना लगा हुआ है एक सप्ताह पूर्व आए तहसीलदार कृष्णकांत मिश्रा भी तबादला करने में सफल हो गए जहां आज गैर जनपद से आए केशव प्रसाद ने रुद्रपुर तहसीलदार का चार्ज भार ग्रहण किया
बताते चले की एक मामले में तहसीलदार अभय प्रसाद के निलंबन के बाद रुद्रपुर तहसीलदार सीट खाली रहा जहां नायब तहसीलदार रहे कर्ण सिंह चार्ज भर देख रहे थे जहां कुछ दिन बाद कर्ण सिंह का प्रमोशन होने के उपरांत तबादला गैर जनपद हो गया जहां एक सप्ताह पूर्व गैर जनपद से आए के के मिश्रा ने चार्ज भार ग्रहण किया जहां आज के के मिश्रा के स्थानांतरण के बाद गैर जनपद से आए केशव प्रसाद ने चार्ज भार ग्रहण किया