चार पहिया वाहन का नम्बर प्लेट बदलकर वाहन प्रयोग करने वाला ड्राइवर गिरफ्तार

चार पहिया वाहन का नम्बर प्लेट बदलकर वाहन प्रयोग करने वाला ड्राइवर गिरफ्तार
आज दिनांक 16.08.2022 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मय पुलिस टीम वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर की सूचना पर बालाजी मन्दिर तिराहे के पास कसया रोड से वाहन चेकिंग के दौरान एक चार पहिया वाहन स्वीफ्ट डिजायर के साथ अभियुक्त अशफाक अहमद पुत्र मु0 शलीम निवासी-17/3 पूरवा मेहडा थाना कोतवाली देवरिया को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा वाहन के संबन्ध में पूॅछ-तॉछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन उनके मालिक पंकज कुमार द्विवेदी की है, जो उनकी पत्नी बेबी देवी म0नं0 269 बांस देवरिया थाना कोतवाली के नाम से है। मेरे द्वारा उक्त वाहन को चलाया जाता है। उनके पास और भी 02 वाहन हैं। कभी-कभी मेरे द्वारा वाहन का नम्बर प्लेट बदलकर उसमें शराब रखकर बिहार राज्य में ले जाकर बेच दिया जाता है, जिससे आमदनी हो जाती है। आज भी उसी फिराक में था। पुलिस टीम द्वारा वाहन को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना कोतवाली पर अभियुक्त के विरूद्ध अन्तर्गत धारा 420,468,471 भादंसं का अभियोग पंजीकृत करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।