पुलिस व पत्रकारों ने निकाली तिरंगा यात्रा
पुलिस व पत्रकारों ने निकाली तिरंगा यात्रा
रिपोर्ट बृजमोहन चतुर्वेदी
नियामतपुर जालौन स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में नियामतपुर कस्बा में पुलिस तथा पत्रकारों ने तिरंगा यात्रा निकाली यह यात्रा इंडियन बैंक के पास प्रेस कार्यालय से प्रारंभ हुई तथा पावर हाउस पशु बाजार होते हुए सिमहारा चौराहा पर समाप्त हुई यात्रा का शुभारंभ थाना प्रभारी सिरसा कलार दिव्य प्रकाश तिवारी व चौकी प्रभारी नियामतपुर रामवीर सिंह ने किया दोनो पुलिस अधिकारियों के साथ थाना सिरसा कलार तथा नियामतपुर चौकी का पूरा कोर्स उपस्थित रहा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के ब्लॉक अध्यक्ष बृजमोहन चतुर्वेदी के साथ नियामतपुर बाबई चुर्खी दमरास सिरसा कलार के पत्रकारों का जत्था उपस्थित रहा जब तिरंगा यात्रा प्रारंभ हुई तो डीजे की आवाज पर एक सैकड़ा स्कूल के बच्चे जनप्रतिनिधि अपने अपने हाथों में तिरंगा राष्ट्रीय ध्वज लेकर भारत माता की जय वंदे मातरम के गगनभेदी नारों के साथ यात्रा बड़े ही उत्साह के साथ मदारीपुर कालपी रोड पर बढ़ती हुई सिमहारा चौराहा पर समाप्त हुई समापन के समय थाना प्रभारी के निर्देशन पर राष्ट्रीय गान प्रारंभ किया गया सबसे दिलचस्प बात यह रही कि जैसे ही राष्ट्रीय गान प्रारंभ हुआ की मेघ भगवान भी इस यात्रा पर खुश हो गए और वर्षा करना प्रारंभ कर दिया यात्रा समापन के बाद ग्राम प्रधान संदीप कुमार यादव नंदू ने सभी तिरंगा यात्रा में चलने वालों को जलपान कराया इस मनोहारी नजारे को देखने के लिए रोड के दोनों तरफ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित देखे गए क्योंकि यह एक पहला मौका था जब ऐसा सुंदर नजारा देखने को मिला कार्यक्रम में दिव्य प्रकाश तिवारी थाना प्रभारी सिरसा कलार रामवीर सिंह चौकी प्रभारी नियामतपुर हेड कांस्टेबल जय विदं यादव कांस्टेबल हर्षित प्रताप कांस्टेबल महेश पचोरी कांस्टेबल अरुऩ पटेल कांस्टेबल पीतोस कुमार कांस्टेबल सिवम कांस्टेबल गुलशन कुमार कांस्टेबल अंकित पांडे महिला कांस्टेबल शांति देवी कांस्टेबल सीतादेवी कांस्टेबल मंजू कुमारी कांस्टेबल गोलडी के अलावा पत्रकारों में बृजमोहन चतुर्वेदी अध्यक्ष ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन राम सिंह सेंगर राम मनोहर यादव विजय करण गौतम मेहरबान सिंह कुशवाहा सरनाम सिंह पाल लल्ला सिंह सेंगर संदीप विश्वकर्मा शिवाकांत कुलश्रेष्ठ आदि पत्रकार उपस्थित रहे इसके अलावा कांति गुप्ता ए एन एम किरण गुप्ता रीना सक्सेना सक्सेना नीतू आशा बहू तथा गायत्री देवी यादव व ममता देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री के अलावा संदीप कुमार नंदू प्रधान नियामतपुर मुकेश प्रधान निभाना राहुल गौ रक्षा दल जरारा डा अनुज कटिहार पीयूष चतुर्वेदी शैलेंद्र विश्वकर्मा मनू चतुर्वेदी सिद्धेश्वर चतुर्वेदी प्रधान जरारा सोनू राठौर वी डी सी आशीष पाल उमाशंकर पप्पू टेलर बलवीर पांचाल अशोक कुमार दोहरे रामसेवक यादव जगदेव सिंह यादव माता प्रसाद यादव दिनेश कुमार यादव सहित एक सैकड़ा संस्कार भारती एजुकेशन के छात्र उपस्थित रहे