प्रशासनिक एवं खण्ड विकास अधिकारियों की लाइव लोकेशन की जानी गयी वास्तविकता

प्रशासनिक एवं खण्ड विकास अधिकारियों की लाइव लोकेशन की जानी गयी वास्तविकता
डीएम द्वारा एसडीएम गणों का पूर्वान्ह में लिया गया लाइव लोकेशन
सीडीओ ने खण्ड विकास अधिकारियों का वीडियो कॉलिंग से जानी हकीकत
भलुअनी के बीडीओ पाये गये अनुपस्थित
अन्य सभी एसडीएम व बीडीओ कार्यालय में मिले उपस्थित
सभी अधिकारी शासन द्वारा निर्धारित समय में अनिवार्य रुप से करें जन सुनवायी, अन्यथा होगी कार्यवाही-डीएम
लाइव लोकेशन लिये जाने का सिलसिला आगे भी रहेगा जारी, सभी अधिकारी अपने दायित्वों के प्रति रहे मुस्तैद
अन्यथा विभागीय कार्यवाही के लिये होना पडेगा बाध्य-डीएम
देवरिया 01 जून। मुख्य सचिव द्वारा गत सायं वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी अधिकारियों को तैनाती स्थल पर रात्रि विश्राम करने व जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के लिए दिए गए निदर्शो के क्रम में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी एसडीएम एवं बीडीओ की लाइव लोकेशन के माध्यम से उपस्थिति जाँची।
सभी तहसीलो के उप जिलाधिकारियों का लाइव लोकेशन जिलाधिकारी द्वारा पूर्वान्ह 10 बजे लिया गया, जिसमें यह पाया गया कि सभी उप जिलाधिकारी अपने कार्यालयों में उपस्थित रहते हुए जनता की समस्याओं की सुनवायी करते हुए पाये गये। जिलाधिकारी ने इन सभी अधिकारियों को स्पष्ट रुप से निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप निर्धारित समय में अनिवार्य रुप से उपस्थित रह कर जन सामान्य की समस्याओं का सुनवायी व प्राथमिकता के साथ उसका निस्तारण सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की हिलाहवाली नही होनी चाहिये।
जिलाधिकारी के इस निर्देश के ही क्रम में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार द्वारा सभी खण्ड विकास अधिकारियों का भी लाइव लोकेशन वीडियो कॉलिंग के माध्यम से लिया गया। एक मात्र भलुअनी के बीडीओ ही इस दौरान अनुपस्थित पाये गये, जिन्हे सचेत किया गया है कि वे समय से कार्यकक्ष में बैठे और जन समस्याओ, शिकायतो, विकास कार्यो का ससमय निष्पादन करें, अन्यथा की स्थिति में विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की जायेगी।