ग्राम प्रधान व युवा समाजसेवी ने की ग्रामीणों से माक्स लगाने कि अपील की

ग्राम प्रधान व युवा समाजसेवी ने की ग्रामीणों से माक्स लगाने कि अपील की
रिपोर्ट सुमित मिश्रा
कनपटीयापुर पोस्ट मकरन्दनगर में प्रधान नितेश कुशवाहा युवा सपा नेता इमरोज अहमद ने लोगों में माक्स और सैनिटाइजर और बिस्किट वितरण करके लोगों से अपील की कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से ध्यान रखें और अपने घरों में रहकर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा माक्स का अवश्य प्रयोग करें और समय-समय पर अपने हाथ धोते रहें और सेनीटाइजर का भी उपयोग करें
मौके पर मौजूद फैजान खान सचिन कुशवाहा राम आसरे राठौर इदरीश खान विजय ठाकुर संतोष कुशवाह गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे