सड़क किनारे सब मिलने से मचा हड़कंप

सड़क किनारे सब मिलने से मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी
तिर्वा क्षेत्र के सुक्खा पुरवा गांव निवासी का सब कन्नौज में जीटी रोड के किनारे पड़ा मिला सब की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया upसबको देखने लोगों का जमावड़ा लग गया इसकी सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने सबके पास से आधार कार्ड से छानबीन की तो पता चला तिरवा क्षेत्र के सुक्खा पुरवा गांव का व्यक्ति है इस बात की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है
पुलिस छानबीन में जुटी है इसके पास से मिले आधार कार्ड में इसका नाम और पता तिर्वा क्षेत्र का बताया गया है जो नाम और पता लिखा है वह इसी का है या नहीं है इसी की पुलिस जांच कर रही है सब की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है सब मिलने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है